शिवपुरी। जिले की 5 विधानसभा सीटो में 4 पर कांग्रेस बढत में चल रही हैं,लेकिन शिवपुरी विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने अजेय बढत बना ली है,यशोधरा राजे ने अभी तक के विधानसभा चुनावो की सबसे ज्यादा वोटो के साथ जीत की ओर बढ रही है। यशोधरा राजे सिंधिया लगभग 25 हजार वोटो से आगे चल रही है।
भाजपा प्रत्याशी यधोधरा राजे सिंधिया 49944 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढा 24662 वोट
पोस्टिंग टाईम:4:37
Social Plugin