शिवपुरीं जिले के पोहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुरेश राठखेडा लगातार बढत बनाते जा रहे हैे। उनका पीछा बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह लगातार कर रहे है। परंतु प्रत्येक राउण्ड में यह अंतर बढता ही जा रहा है। पोहरी क्षेत्र से चौदहवे राउण्ड में सुरेश राठखेडा को 36389 मत प्राप्त हुए है। बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह 29399 मतों के साथ पीछा कर रहे है। अभी दोनों में 6990 मतों का अंतर सामने आ रहा है। वही वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती लगातार पिछडते हुए 23082 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है।
पोस्टिंग टाईम: 4:44
Social Plugin