शिवपुरी। जिले की पांचों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा घमासान कोलारस विधानसभा में मचा हुआ है। यहां कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस आगे आ रही है। अब फिर भाजपा के प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी को पटकनी मिली है। हांलाकि अभी बढत में वीरेन्द्र रघुवंशी ही है। वीरेन्द्र रघुवंशी 68125 के साथ 40 मतों से आगे है। वहीं कांग्रेस के महेन्द्र यादव 68085 मतों के साथ पीछा कर रहे है। हांलाकि अभी और राउण्ड आना बाकी है। लेकिन इस तरह के रौचक आंकडे आने से दोनों ही प्रत्याशीयों के दिल की धडकनें बढी हुर्इ् है।
Social Plugin