शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जसबंत जाटव ने लंबी उछाल लगाते हुए अच्छी बढत हासिल की है। बाहरवें राउण्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी ने 39285 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के प्रत्याशी ने दूसरे नंबर पर आकर 29192 मत हासिल किए है। वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव तीसरे नंबर पर रहते हुए 26414 मत हासिल किए है।
पोस्टिंग टाईम:3:25
Social Plugin