शिवपुरी। शहर के कमलागंज पुरानी अनाज मंडी के पास रहने वाले एक जाटव परिवार पर शनिवार की शाम कुछ लोगो ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। आरोपियो ने घर में मौजूद महिलाओ के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद घायलो ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पुरानी अनाज मंडी के पास रहने वाला राकेश जाटव शनिवार की शाम को सामान लेने बाजार जा रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में मोनू खरे, बॉबी खरे, गणेश व शुभम ने रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगे। राकेश ने पैसे देने से मना कर दिया और अपने घर चला गया।
बाद में इसी बात पर से चारो युवक राकेश के घर पहुंचे और अंदर घुसकर राकेश सहित बलराम, शांति जाटव, भानू जाटव व सेवा जाटव की मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षो के बीच पुराना विवाद भी चल रहा हैंं। घटना के आद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस मे दर्ज कराई हैं।
Social Plugin