थाना प्रभारी पोहरी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार मय पोहरी तिराहा नाका चैकिंग पाईंट टीम के चैकिंग करवा रहे थे उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.पी. 04 टी.बी. 2060 को रोककर चैक किया गया जिसमें चालक शफीक पुत्र पुत्तन अली निवासी केमरी थाना केमरी जिला रामपुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से 197000 रू की नगदी पकड़ी गई जिसकी वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई।
चैंकिंग के दौरान पोहरी तिराहे पर पुलिस ने पकडी दो लाख की नगदी | Shivpuri News
11/05/2018
0
Tags