चैंकिंग के दौरान पोहरी तिराहे पर पुलिस ने पकडी दो लाख की नगदी | Shivpuri News

शिवपुरी। जिले में इन दिनों लगी आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शहर में नाकाबंदी है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में लगातार अच्छी नाकाबंदी एवं फ्लाईग स्काॅट टीम के द्वारा अच्छी कार्यवाही की जा रही है। आज अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एस.डी.ओ.पी पोहरी दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में पोहरी तिराहा चैकिंग पाईंट टीम द्वारा कुल 197000 रुपए की नकदी पकड़ी गई।

थाना प्रभारी पोहरी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार मय पोहरी तिराहा नाका चैकिंग पाईंट टीम के चैकिंग करवा रहे थे उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.पी. 04 टी.बी. 2060 को रोककर चैक किया गया जिसमें चालक शफीक पुत्र पुत्तन अली निवासी केमरी थाना केमरी जिला रामपुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से 197000 रू की नगदी पकड़ी गई जिसकी वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई।