शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा से आ रही है। जहां आज भाजपा से बागी होकर चुनाव लड रहे विवेक पालीबाल ने अपना नामांकन बापिस ले लिया है। इस नामाकंन को बापिस के लेने के पीछे विवेक पालीबाल आला कमान का निर्देश बता रहे है।
विवेक पालीबाल ने बताया है कि उन्होने उक्त फार्म क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के कहने पर बापिस लिया है। बताया गया है कि इस नामांकन फार्म को बापिस लेने के साथ ही अब विवेक पालीबाल भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद भारती का प्रचार करेंगें। यहां बता दे कि विवेक पालीबाल के मैदान में डटने से पोहरी की राजनीति में हडकंप निर्मित हो गया था। यहां मुकाबला चथुष्कोणिय हो गया था। अब विवेक का फार्म बापिस लेने के बाद यहां सीधा मुकावला कांग्रेस भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच होगा।
Social Plugin