शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरौल से आ रही है। जहां बीते रोज एक नाबालिग किशोरी ने दो आरोपीयों पर रास्ता रोककर डर्टी हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने दिनारा थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 354, 456, 34, 7/ 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रानी पुत्री राजाराम पाल परिवर्तित नाम उम्र 16 साल निवासी करौल अपने घर से पड़ौस में कही जा रही थी। तभी आरोपी दीपक उर्फ दीपा लोधी निवासी बम्हारी और उमेश लोधी निवासी छितीपुर ने किशोरी का रास्ता रोक लिया।
आरोपीयों ने रास्ता रोककर किशोरी के साथ गंदी हरकत करते हुए छेडछाड कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने परिजनों से की। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
Social Plugin