शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विधानसभा से आ रही है। जहां कांग्रेस के टिकिट नहीं मिलने से नाराज हरीबल्लभ शुक्ला ने आज बैराड स्थिति अपने निवास पर टिकिट नही मिलने के बाद अपने समर्थकों से रायशुमारी ली। इस रायशुमारी में आज यह तो क्लीयर हो गया कि पोहरी विधानसभा से हरीबल्लभ शुक्ला चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह कोनसी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगें।
आज रायशुमारी के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरीबल्लभ शुक्ला अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। जहां ब्राहमण समाज सहित सर्व समाज के लोगों की एक ही मांग उठी कि जो भी हो पोहरी विधानसभा से हरीबल्लभ शुक्ला उम्मीदरवार हो।
जिस पर ब्राहम्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर चुनाव लडने की बात कही। बताया गया है कि हरीबल्लभ शुक्ला का फैवर करने यहां समाज सहित अन्य समाज के समर्थक उपस्थिति थे। जिन्होंने एक मत से हरीबल्लभ शुक्ला को चुनाव लडने की मांग की।
Social Plugin