शिवपुरी में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के पालन को लेकर प्रशासन संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टरों को हटाने के अलावा विभिन्न विकास योजना के पोस्टरों को ढक दिया गया है।
इसके अलावा अब विभिन्न विभागों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और अन्य राजनेताओं की जो तस्वीर लगी हैं। उन पर कागज चिपकाए जा रहे हैं या उन्हें कपड़े से ढका जा रहा है।
शिवपुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में भाजपा की वरिष्ठ नेता स्व. राजमाता विजया राजे सिंधिया की जो तस्वीर लगी है उसको भी कागज से ढक दिया गया है।
शिवपुरी जनपद के सीईओ गगन बाजपेई ने बताया कि उनके कार्यालय में नेताओं की जो तस्वीर और लोकार्पण पट्टिका लगी थी उनको कागज या कपड़े से ढक दिया गया है।