शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से आ रही है। जहां बीते रोज अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेबन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की हालात विगडते देख चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नारायण पुत्र कलुआ बुनकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम सलैया ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात विगडने लगी। परिजन तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां युवक को लेकर परिजन ग्वालियर लेकर पहुंचे। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin