शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की महत्वपूर्ण भूमिका है। समिति भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ कार्य करें। श्रीमती गुप्ता ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी की आयोजित बैठक में दिए। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा सहित जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, आकाशवाणी के अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण आदि उपस्थित थे।
Social Plugin