शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रज्वल रघुवंशी पुत्र केपी सिंह रघुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रज्जवल के पिता केपी सिंह रघुवंशी टेकनुपर में आईबीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं। प्रज्वल ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 14 से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर उन्हें अपनी दादा विष्णु कुमार रघुवंशी, दादी श्रीमती रती रघुवंशी, नाना हरी रघुवंशी, नानी, फूफा राज रघुवंशी, बुआ श्रीमती कृष्णा रघुवंशी और बड़े भाई आर्यमन रघुवंशी ने हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Social Plugin