पिछोर। जिला स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग में राहिला आसिफ खॉन तथा छात्र वर्ग में छात्रा कु. नन्दनी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। जानकारी अनुसार कहानी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आठों ब्लोंकों से शिक्षक वर्ग तथा छात्र वर्ग से 24-24 शिक्षकों तथा छात्रों को चुना गया था।
गत दिवस हुई जिला स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग में पिछोर विकास खण्ड की राहिला आसिफ खॉन (अध्यक्ष, राज्य अध्यापक संघ) ने प्रथम स्थन, द्धितीय स्थान पर शिवपुरी वि.ख.से मंगला गुप्ता, तथा तृतीय स्थान शिवपुरी वि.ख.से कृष्णा जैन ने प्राप्त किया, वहीं छात्र वर्ग से करैरा विकास खण्ड की छात्रा नन्दनी शर्मा ने प्रथम, शिवपुरी वि.ख.से खुशी यादव ने द्धितीय, तथा शिवपुरी वि.ख. से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने विजयताओं को बधाई दी।
जिलें में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शिक्षिका राहिला जी लगभग तीन वर्षो से लघु कथा तथा कहानिया लिख रहीं है जिनमें भगोड़े, स्वेटर लघु कथाऐं प्रमुख है जो पंजावी भाषा में भी अनुवादित हुई है, चार सांझा संकलन- नई सदी की धमक, लघुकथा कलश, आधुनिक लघुकथाऐं, उद्गार प्रकाशित हो चुकी है।
Social Plugin