शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम एनवारा में विवाद के चलते युवक ने भाई की पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिला धनकुंवर बाई पत्नी शिशुपालसिंह सोलंकी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शनिवार को शाम के समय उसके पति के भाई अरविंद से विवाद हो गया इसी विवाद के चलते उसने सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया एवं बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin