नीति आयोग की टीम ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण | Badarwas News

बदरबास। जिले के बदरबास कस्बे में भोपाल से आई नीती आयोग की टीम ने मध्य प्रदेश के चुनिंदा 6 छात्रावासों की शिक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के लिए अलग अलग अलग टीमें गठित की गई थीं। जिसमें शिवपुरी जिले के छात्रावासों मे से सिर्फ बदरबास जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बूडाढोगर मे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरिक्षण किया गया। बूडाढोगर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बालिकाओं से नीति आयोग की टीम के अधिकारी रुबरु हुए एवं छात्रावास निरीक्षण के दौरान अलग अलग सभी कक्षाओं की बालिकाओं से उनके स्तर के सबाल जबाब भी किये।

उसके साथ ही टीम द्वारा छात्रावास की प्रत्येक ब्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा भी लिया गया नीति आयोग की अधिकारी स्वाति यादव एवं उनकी टीम द्वारा बालिकाओं को मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में जाना छात्रावास के प्रत्येक स्टाफ से चर्चा कर ब्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बूडाढोगर मे 150 बच्चियां निवास कर रही हैं।  सबको निशुल्क भोजन उपरांत शिक्षा की ब्यवस्था भी हैं टीम के द्वारा छात्रावास की ब्यवस्थाएं एवं बच्चीयों के शिक्षा के स्तर को लेकर छात्रावास मेनेजमेंट एपीसी, वी.आर.सी एवं स्टाफ की प्रशंसा की गई।