
बताया जा रहा हैं मृतक राकेश गुप्ता उज्जैन में महाकाल के लिए दर्शन करके लौट रहे थें। रात में 12 बजे के आसपास खाना खाया हैं,और शिवपुरी के लिए रात में ही निकले थे। खाना खाने के बाद सभी गाडी में सो गए।
गाडी चालक महेश को भी नींद आने के कारण इसने पीछे से ट्रक में गाडी घुसेड़ दी। बताया गया है कि राकेश ड्रायवर सीट के पीछे बैठा हुआ था, बताया जा रहा हैं कि दुर्घटना के समय ड्रायवर साईड के एयरबैग नही खुला इस कारण ड्रायवर और उसके पीछे बैठे राकेश को गंभीर चौटे आई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment