
जिले के कोलारस में जगतपुर और खटीक मोहल्ला के वीच बने रपटे से स्कार्पियो बह गई। स्कार्पियो में सवार किंदर सरदार और उनका नौकर किसी तरह तैरकर बाहर निकले। ये लोग गैस सिलेंडर लेने बैरसिया से कोलारस आए थे । बताया जाता है कि रपटे पर तेज वहाव था। जिले के कोलारस में गुंजारी नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रन्नौद तहसील में भारी बारिश से फिर से बाढ से हालात के आसार हैं। लगातार चार घंटे से बारिश थमने का नाम नही ले रही है। शिवपुरी नगर की वन बिहार कॉलोनी मैं बरसों पुराना बरगद का पेड़ धराशाई हो गया।
रन्नाौद तहसील में भारी बारिश से फिर से बाढ से हालात के आसार हैं। लगातार बारिश थमने का नाम नही ले रही है। शिवपुरी नगर की वन बिहार कॉलोनी मैं बरसों पुराना बरगद का पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ टूटने से हाईटेंशन लाइन भी टूट गई। एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जनहानि नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बादल अभी शिवपुरी के ही ऊपर बने हुए हैं। आगे भी भारी बारिश संभावित है।
जिले में सबसे खतरनाक हो रही हैं। सिंध के कारण पचावली में सिंध नदी उफान पर हैं। पंचावली के आस-पास कई गांव में नदी अपनी सीमा लांघ कर घरो में घुस रही हैं। तो वही सिंध दी पर बना नरवर-मगरौनी मार्ग पर पुल के ऊपर से पानी निकल रहा हँ। पोहरी क्षेत्र से निकली कई नदिया खतरनाक हो गई हैं। पोहरी में छर्च इलाके में जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गए है। क्षेत्र में सभी नदी.नालों में बाढ़ से पुलों पर से आवागमन ठप हो गया है।