3 दिन के दौरे पर आ रहे है सांसद सिंधिया, पढिए पूरा दौरा कार्यक्रम | Shivpuri

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना क्षेत्र के  सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 सितम्बर से क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान सांसद  सिंधिया माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिषन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य षिविर में उपस्थित होंगे साथ ही जिले में कई सड़कों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे।

सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र शर्मा एवं सांसद के निज सहायक भरत व्यास ने दी जानकारी में बताया कि सांसद  सिंधिया आज 21 सितम्बर को झांसी से प्रस्थान कर दोपहर 01:00 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे जहां माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य षिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। 01:30 बजे महिला शक्ति सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

इसके उपरांत दोपहर 02:15 बजे षिवपुरी से कोलारस के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां युवक-ंयुवती बेरोजगार सम्मेलन में षिरकत करेंगे। कोलारस से प्रस्थान कर रिजौदा पहुंचेंगे जहां -षोक संवेदना में शामिल होकर मुढैरी के लिये प्रस्थान करेंगे, मुढैरी में पटेलिया परिवार के यहां शोक संवेदना व्यक्त कर खैराई के लिये रवाना होंगे जहां तीन महत्वपूर्ण रोड़ों का भूमिपूजन करेंगे। 

सायं 06:00 बजे खैराई से षिवपुरी के लिये प्रस्थान होंगे, सायं 07:30 बजे शिवपुरी में किरार समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में षिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी शिवपुरी पर करेंगेे।

दौरे के अगले दिवस यानि 22 सितम्बर को प्रात: 09:30 बजे शिवपुरी में रहकर शोक संवेदनाऐं व्यक्त करेंगे। प्रात: 10:30 बजे नवीन भवन में पहुंचा काली माता मन्दिर के सामने सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय पर सांसद सिंधिया आमजन से जनसम्पर्क करेंगे, उपरांत पत्रकारवार्ता में शामिल होंगेे। प्रात: 11:00 बजे षिवपुरी से प्रस्थान कर अनंतपुर पहुंचेंगे जहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 

अपरान्ह 12:00 बजे अनंतपुर से खतौरा पहुंचेंगे, जहों माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा आयोजित स्वास्थ षिविर में षिरकत करेंगे। खतौरा से मड़वासा के प्रस्थान करेंगे जहां विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 02:00 बजे मडवासा से खतौरा के लिये प्रस्थान करेंगे जहां महिला शक्ति सम्मेलन में शरीक होंगे। दोपहर 03:00 बजे खतौरा से कोलारस के लिये प्रस्थान करेंगे, कोलारस में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, रोड का लोकार्पण एवं मजदूर- किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

04:30 बजे कोलारस से प्रस्थान कर 05:00 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे, जहां कलेक्टोरेट में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करेंगे। 06:30 बजे युवक-ंयुवती बेरोजगार सम्मेलन में शरीक होकर सायं 07:30 बजे राजू जैन प्रेम स्वीट्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 

रात्रि 08:15 बजे सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधानसभा प्रभारियों एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की मीटिंग लेंगे, उपरांत 09:00 बजे बाम्बे कोठी के लिये रवाना होंगे, रात्रि विश्राम बॉम्बे कोठी पर करेंगे। 

दौरे के अंतिम दिवस सांसद सिंधिया प्रात: 9:30 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसम्पर्क करेंगे। 09:45 बजे गंजबासौदा से आया रघुवंशी समाज के डेलीगेशन के साथ बाम्बे कोठी पर वार्ता करेंगे, तदोपरांत प्रात:10 बजे शहर शिवपुरी में शोक संवेदनाऐं व्यक्त करेंगे। 10:30 बजे षिवपुरी से प्रस्थान कर गढीबरौद पहुंचेंगे जहां मजदूर-ंकिसान संवाद कार्यक्रम में शरीक होंगे। प्रात: 11:45 बजे गढीबरौद से प्रस्थान कर 12:45 बजे हीरापुर पहुंचेंगे जहां सड़क मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।

हीरापुर से प्रस्थान कर 01:45 बजे कनेरा-कनेरी पहुंचेंगे जहां रोड का भूमिपूजन करेंगें, उपरांत सांसद सिंधिया कनेरा-ंकनेरी से प्रस्थान कर 02:45 बजे भमरगढ पहुंचेंगे जहां रोड का भूमिपूजन करेंगे। भमरगढ से प्रस्थान कर 03:45 बजे दुर्गापुर पहुंचेंगे जहां रोड का भूमिपूजन करेंगे। दुर्गापुर से प्रस्थान कर श्री सिंधिया सायं 04:45 बजे पिछोर पहुंचेंगे जहां माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिषन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में षिरकत करेंगे, 05:15 बजे बीजासेन मन्दिर प्रांगण में आयोजित युवक-ंयुवती बेरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 06:15 बजे पिछोर से प्रस्थान कर रात्रि 08:15 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे जहां शिवपुरी की शान कहे जाने वाले गणेष सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सिंधिया उपस्थित होंगे। रात्रि 10:00 बजे शिवपुरी से झांसी के लिये प्रस्थान होंगे।