SULTANGARH: दर्शकों की भांति मौत में फंसे लोगों को देख रहा है प्रशासन, भगवान भरोसे जिंदगियां

शिवपुरी। जैसा कि विदित है कि आज सुल्तानगढ जलप्रताप पर अचानक बढे पानी के कारण लगभग जिंदा जाने फस गई है। इस सुल्तानगढ जलप्रताप के बीच एक चट्टान पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे लगभग 2 दर्जन लोगो को एक दर्शक की भाति पूरे ग्वालियर संभाग का प्रशासन देख रहा हैं। 

इससे पूर्व 6 लोगो को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचा लिया गया हैं। बाकी फंसे लोगो ने सोचा होगा के अब हमे बचाने हैलीकॉप्टर आता होगा,लेकिन हैलीकॉप्टर नही आया हैं बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण अब हैलीकॉप्टर नही आ सकता है। 

जानकारी मिल रही है कि इस मौत से भयानक मंजर में एक चट्टान पर उक्त लोग 4 बजे से फसे हुए हैं। सबसे पहला रेसूक्यू लगभग 7 बजे किया गया था। अब शायद प्रशासन पानी घटने का इंतजार कर रहा हैं,अभी तक कोई रेसूक्यू की तैयारी प्रशसान की घटना स्थल पर दिख नही रही हैं। बस पूरा प्रशासन अब भगवान के भरोसे बैठा हैं कि कब पानी कम हो..।