
ग्रामीणों ने बताया है कि वह कई बर्षो से पाडरखेड़ा डूब क्षेत्र के आसपास की जमींन में खेती करते आए है। अरूण धाकड़ आए दिन वन विभाग में झूठी शिकायत कर हमारी जमींन खाली कराकर कब्जाना चाहता है। बीते कुछ दिनों पूर्व सरपंच पुत्र ने हमारी झूठी लकड़ी काटने की शिकायत फोरेस्ट में कर दी। जब फोरेस्ट की टीम ने जाकर देखा तो सरपंच पुत्र ही अपने खेत में अवैध रूप से जंगल की लकड़ी काटकर इक्कटा किए हुए था। इस मामले में फोरेस्ट ने कार्यवाही भी की है।
ग्रामीणों ने जनसुनवाई में मांग की कि इनकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए हमें हमारी जमींन उक्त दबंग से बापिस दिलाई जाए। जिसपर जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जांच कराने की बात कही।