शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि 2 दिन पूर्व सुल्तान गढ फॉल पर बाढ में बहे लगभग 1 दर्जन लोगो में से 4 लोगो की लाश मिलने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि लाशे ज्यादा दूर तक बहती नही गई। झरने से 1 किमी की दूरी पर ही अभी तक सभी लाशे मिली है। इनमे से 3 लोगो की पहचान हो चुकी हैं। तीसरी लाश सोनू उर्फ प्रिंस के रूप में हुई हैं।
Social Plugin