
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैंकवार स्वरोजगार योजनाओं मे भेजे गए प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा करते हुए, बैकर्स को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरण जिनमे किसी प्रकार की कमी है, उन कमी को हितग्राही को बुलाकर पूर्ण करावे और उनमे स्वीकृति के साथ-साथ वितरण की भी कार्यवाही करे।
अपा़त्र प्रकरणेां के संबंध मे हितग्राही एवं संबंधित विभाग और समिति को भी अवगत करावे। उनहोने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं मे पर्याप्त संख्या मे प्रकरण तैयार कर, बैकों को भेजे। प्रकरण तेैयार करते समय हितग्राही से सभी आवश्यक दस्तावेंजो की पूर्तियां भी करा ली जावे।
No comments:
Post a Comment