स्वरोजगार के बैंक में रखे प्रकरणों में गति लाए: कलेक्टर

शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैकर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित बैकों मे जो प्रकरण भेजे गए है उनमें पा़त्र प्रकरणों मे स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में गति लावे। जिससे पा़त्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार ला सके। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष मे मुख्यमं़त्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं मे बैकर्स द्वारा स्वीक्त एवं वितरण किए गए प्रकरणों की समीक्षा बैठक मे दिए।बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, लीड बैंक ऑफिसर महेश शर्मा सहित विभिन्न बैकों के बैक समन्वयक और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैंकवार स्वरोजगार योजनाओं मे भेजे गए प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा करते हुए, बैकर्स को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरण जिनमे किसी प्रकार की कमी है, उन कमी को हितग्राही को बुलाकर पूर्ण करावे और उनमे स्वीकृति के साथ-साथ वितरण की भी कार्यवाही करे। 

अपा़त्र प्रकरणेां के संबंध मे हितग्राही एवं संबंधित विभाग और समिति को भी अवगत करावे। उनहोने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं मे पर्याप्त संख्या मे प्रकरण तैयार कर, बैकों को भेजे। प्रकरण तेैयार करते समय हितग्राही से सभी आवश्यक दस्तावेंजो की पूर्तियां भी करा ली जावे।