
दबिश के दौरान ढाबे एवं ढाबे के बाकी कमरों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ढाबे के एक कमरे से 11 बोरी डोडा फुक्की कुल 156.580 किलोग्राम एवं अलमारी से एक थेली से 210 ग्राम अफीम कुल मश्रुका कीमती लगभग 4 लाख रूपये जो ढाबे के एक कमरे में छुपाकर रखा था को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी कुलदीप ढाबा संचालक कुलदीप पिता देवाराज सिंह सूद उम्र 50 साल निवासी कुलदीप ढाबा एबी रोड सतनवाडा हाल मुकाम कृष्णापुरम कॉलोनी शिवपुरी को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के द्वारा शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, जो लोग समाज को नशीले मादक पदार्थ बेचकर नई युवा पीड़ी को नर्क के दलदल में धकेल रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि समाज खासकर नई युवा पीड़ी इस दलदल में न फसे एवं जो पहले से इसमें फसे हैं वो इस दलदल से वाहर निकल सके।
Social Plugin