शिवपुरी। कहने को तो पूरा शहर सीवर खुदाई से त्रस्त बना हुई है क्योंकि न तो लोगों चलने के लिए ठीक से शहर में रास्ते हैं और चाहे जब जाने कौन सी रोड कब धसक जाए इसका भी कोई पता ठिकाना नहीं हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का काम आज ग्वालियर बायपास एक गगन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 33पी 1986 भारती विद्यालय की तरफ ग्वालियर की ओर जा रही थी तभी अचानक उसका एक पिछला पहिया सीवर के जेवर के पास जा घुसा जिससे बस पलट-पलटे बची और दो घंटे की कड़ी मशक़्कत के बाद बस को निकाला गया।