शतरंज के खेल में वंशिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

शिवपुरी- विगत 20 से 24 जुलाई में राज्य स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता, दतिया में खेली गई। जिसमें शिवपुरी जिले से होनहार शतरंज खिलाड़ी वंशिका धाकड़ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन होकर शिवपुरी का नाम रोशन किया है। के.पी.एस.की यह छात्रा आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज की प्रतियतोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। 

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आर के मेमोरियल चैस एकेडमी के संचालक पवन वशिष्ठ ने बताया कि अंडर.17 आयु वर्ग में वंशिका ने काले मोहरे के साथ अपने प्रतिद्वंदी रीवा को पराजित कर पहली जीत दर्ज की। दूसरे और तीसरे मुकाबले में भोपाल को शिकस्त दी। चौथे राउंड में उज्जैन से कड़ी टक्कर दे कर हार का मुंह देखना पड़ा। 

पाचवें मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए इंदौर को मात दी और आखिरी मुकाबले में ड्रा खेलकर अपना स्थान सुनिश्चित कराया। वंशिका की उपलब्धि पर स्कूल संचालक अनिल ठाकुर खेल अधिकारी महेंद्र तोमर और अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है।