पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक शिवपुरी में 201.4 मिमी औसत अधिक वर्षा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले मेें 1 जून 2018 से अभीतक तक कुल 438.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक कुल 237.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी तथा जिले की औसत 816.3 मि.मी. है। अधीक्षक भू अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून 2018 से अभी तक तक तहसीलवार वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। शिवपुरी में 522.0 मि.मी., कोलारस में 565.0 मि.मी., करैरा में 451.4 मि.मी., नरवर में 544.0 मि.मी., पिछोर में 309.0 मि.मी., खनियांधाना 293.0 मि.मी., पोहरी में 327.0 मि.मी., बदरवास में 457.0 मि.मी., बैराड़ में 477.0 वर्षा दर्ज की गई।