पानी को लेकर विवाद: तीन लोगों ने मिलकर बोला वीर सिंह पर हमला, गंभीर

शिवपुरी। खोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम वीरा में विगत दिवस वीर सिंह जाटव पुत्र कोमलिया जाटव सुबह के समय जाटव बस्ती में स्थित हैंडपंप जिसमें शासकीय मोटर डली हुई है, पानी भरने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान गांव के ही कमलेश प्रजापति पुत्र रमेश, अज्जू लोधी पुत्र मंगल लोधी, राजू प्रजापति पुत्र दीवान सिंह आ गए और वीरसिंह को पानी नहीं भरने दिया। इसी दौरान लाइट चली गई जब वीरसिंह पुन: पानी भरने गया तो उक्त तीनों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। कमलेश ने वीरसिंह में कुल्हाड़ी मार दी जिससे उसके सिर में चोट आ गई, अन्य ने उसके साथ लातघूसों से मारपीट कर दी। 

ग्रामीणों ने पहुंचकर वीर सिंह को बचाया और 100 डायल को सूचना दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को खोड़ लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल को उपचार जारी है। खोड़ पुलिस ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में जांच के बाद मारपीट की धाराओं एवं एससीएसटी एक्ट के तहत कायमी की बात की कही जा रही है।