मानवहितों की रक्षा करेगा राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रपुल्लित: यशोधरा राजे

शिवपुरी- मानव अधिकारों को लेकर कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन निश्चित रूप से मानव हितों की रक्षा कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी और इसके लिए जिला कार्यालय पर आने वाली समस्याओं और कई तरह के विवादों को खत्म कर उन्हें नई राह दिखाई जाएगी, इससे मानव जीवन में बदलाव आएगा और यही उद्देश्य इस संगठन का है साथ ही प्रतिभावान बच्चे और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के सम्मान से इसकी पहल शुरू हुई यह प्रशंसनीय कार्य है संगठन अपने उद्देश्यों को और गति प्रदान कर मानव हितों के प्रतिबद्ध रहे इसके लिए अनेकोंनेक शुभकामनाऐं। 

उक्त उद्गार प्रकट किए कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय होटल नक्षत्र वाटिका में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के जिला कार्यालय के शुभारंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंद से संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान मंच पर पड़ौरा गुरूद्वारा प्रबंधक संत बाबा हाकिम सिंह, मप्र बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ.रघवेन्द्र शर्मा, विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, डीआईजी अशोक गोयल, सीआरपीएफ सीआईएटी के उप कमाण्डेट अलख शुक्ला, कमाण्डेट एसएएफ प्रवीण सिंह परिहार, राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.मोहित नवानी, राष्ट्रीय सचिव अजय मिश्रा, आईएएस हिमाचल प्रदेश श्रीमती प्रतिभा शर्मा एवं आयोग मित्र श्रीमती प्रतिभा पाण्डे, प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर मंचासीन थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई तत्पश्चात संगठन के प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह सेंगर, प्रदेश उपा. नरेशप्रताप सिंह, मनोहर शर्मा, बॉबी फक्का, सौरभ शर्मा, संभागीय सचिव डॉ.महेन्द्र कोठारी, सचिव डॉ.अशोक पाराशर,जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा), जिला काय.र्अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र पाण्डे, अब्दुल रफीक खान अप्पल, सत्येन्द्र सिंह सेंगर, महेन्द्र सिंह कुशवाह, साहब सिंह कुशवाह, जकी खान, हबीब कुर्रेशी, जितेन्द्र तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर, शमी खांन, विशाल शर्मा, नरेश जादौन आदि ने अतिथिद्वयों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। 

स्वागत उद्बोधन प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर ने जबकि मानवाधिकार संगठन को लेकर किए जाने वाले कार्यों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.मोहित नवीन द्वारा प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि यह संगठन भारत देश के 22 राज्यों में कार्यरत है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आईएएस गीता शर्मा इस संगठन का प्रतिनिधित्व कर रही है। संगठन द्वारा तेलंगना से दुबई और छत्तीसगढ़ से दुबाई गए कुछ लोगों की मौत एक कंपनी में कार्यकरने के दौरान जहां से उनके शव लाना मुश्किल ही नहीं नामुममिकन था लेकिन मानवाधिकार संगठन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सहयोग से ना केवल मृत व्यक्तियों के शरीर भारत देश आए बल्कि इन मृतकों के परिवारों को 3 से 5 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति भी प्राप्त हुई इस तरह संगठन ने मानव अधिकारों की रक्षा करने का कार्य भी किया। 
इसी तरह आगे भी अन्य कार्य किए जाऐंगें। कार्यक्रम का संचालन अरूण अपेक्षित ने जबकि आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह सेंगर द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में करीब आधा सैकड़ा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 75 से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं एवं लोकतंत्र में मानव हितों की रक्षा के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार व जन-जागरण का कार्य करने वाले पत्रकारों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

प्रतिभाओं में जेलर व्ही.एस.मौर्य चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार एवं दो बार मुख्यमंत्री पुरूस्कार प्राप्त करने पर व साथ ही जेलर पोहरी मुकेश मांझी व जेलरर शिवपुरी दिलीप सिंह को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने स्नेहभोज में शामिल होकर भोजन ग्रहण किया।