शिवपुरी। विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने अपील की है कि लोग तम्बाकू का सेवन ना करें। यह दीगर बात है कि उनके अपने समर्थकों में ज्यादातर नेता तम्बाकू और कुछ तो शराब के गुलाम हो चुके हैं। एक नेताजी को सूरज डूबते ही शराब मे डूब जाते हैं। पिछले दिनों यशोधरा राजे ने उनकी काफी तारीफ भी की थी। अब देखना यह है कि यशोधरा राजे की इस अपील का उनके समर्थकों पर क्या असर पड़ता है और यदि नहीं पड़ता तो यशोधरा राजे क्या कदम उठाएंगी।
यह कभी न भूलें कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे अनमोल धन है।— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) May 31, 2018
आज #WorldNoTobaccoDay के अवसर पर तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा करें ।। pic.twitter.com/XkpzQs8J1J
Social Plugin