
दोपहर 02 बजे कोलारस में कोलारस विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगी। शाम 05.30 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी। इसी प्रकार 31 मई 2018 को प्रात: 09.30 बजे ग्राम मोहनगढ़ में पीएमजीएमवाय द्वारा निर्मित होने वाली 1630.95 लाख की लागत एवं 27.825 कि.मी. लम्बाई की प्रधानमंत्री सडक़ का भूमिपूजन करेंगी तथा ग्राम मोहनगढ़ एवं ग्राम खैरोना के हितग्राही का सम्मेलन एवं विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
प्रात: 11.30 बजे ग्राम बिची में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित 4 करोड़ की लागत के सिंध नदी पर स्टॉप डैम एवं 4 करोड़ की लागत के सिंध नदी के बेरघाट पर स्टॉप डैम का लोकपर्ण करेंगी तथा ग्राम बिची एवं अर्जुनगवां के हितग्राही का सम्मेलन एवं विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके उपरांत दोपहर 01 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।