यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार शिवपुरी में, यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 30 एवं 31 मई 2018 को शिवपुरी प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती सिंधिया 30 मई 2018 को प्रात: 09.30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में मेद्यावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी। प्रात: 10.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला के पास नवभारत कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। प्रात: 11 बजे आईटीआई शिवपुरी में रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगी। प्रात: 12 बजे शिवपुरी से बदरवास के लिए प्रस्थान करेंगी। दोपहर 01 बजे बदरवास में अमृतमजलम् कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। 

दोपहर 02 बजे कोलारस में कोलारस विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगी। शाम 05.30 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी। इसी प्रकार 31 मई 2018 को प्रात: 09.30 बजे ग्राम मोहनगढ़ में पीएमजीएमवाय द्वारा निर्मित होने वाली 1630.95 लाख की लागत एवं 27.825 कि.मी. लम्बाई की प्रधानमंत्री सडक़ का भूमिपूजन करेंगी तथा ग्राम मोहनगढ़ एवं ग्राम खैरोना के हितग्राही का सम्मेलन एवं विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। 

प्रात: 11.30 बजे ग्राम बिची में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित 4 करोड़ की लागत के सिंध नदी पर स्टॉप डैम एवं 4 करोड़ की लागत के सिंध नदी के बेरघाट पर स्टॉप डैम का लोकपर्ण करेंगी तथा ग्राम बिची एवं अर्जुनगवां के हितग्राही का सम्मेलन एवं विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके उपरांत दोपहर 01 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।