शिवपुरी। पंचायत सहायक सचिव के संविलियन की मांग को लेकर 15 मई से प्रदेश के 23000 रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाए योजनायें जैसे समग्र ,पेंशन स्वच्छभारत ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास आयुष्मान मजदूर वर्ग के लिए रोजगार मूलक योजना महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी जैसी महत्वपूर्ण योजना पूर्णत: प्रभावित है।
15 दिनों से हड़ताल के बाद भी मध्यप्रदेश शासन और रोजगार सहायकों के बीच रोजगार सहायकों कोई मांगो के लेकर सार्थक बातचीत न होने के कारण हड़ताल जारी है रोजगार सहायकों ने अब भगवान भोलेनाथ की शरण ली और कहा हे प्रभु मामा को सद्वुद्धि दें ताकि शीघ्र ही रोजगार सहायकों को सहायक सचिव के पद संविलियन करें।
Social Plugin