शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम पीरोट में रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले युवक ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। ग्राम पीरोठ की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह अपने बगिया वाला बाग में काम कर रही थी उसी समय गांव का रहने वाला रामदयाल जाटव आ गया और अकेली देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने मदद के लिए चिल्लाया तो युवक वहां से भाग गया। जिसके बाद वह घ्ार आई और मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाने में केस दर्ज करवाया।
Social Plugin