करैरा। अमोला थाना अंतर्गत सलैया के पास थाने से 2 किलोमीटर की दूरी पर अवैध रेत का धुलाई सेंटर रेत माफियाओं के द्वारा खोला गया है। वैसे भी इन दिनों पानी को लेकर गांव-गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इसके बावजूद ग्राम सलैया में कोपरा रेत का धोने का कार्य खुलेआम किया जा रहा है साथ ही वन विभाग की सीमा से एवं आदिवासियों की खेतों में से मिट्टी कोपरा को निकालकर प्रतिदिन 25 से 30 डंपरों को इस धुलाई सेंटर पर कभी भी किसी भी समय देखा जा सकता है।
ऐसा नहीं है कि इस धुलाई सेंटर के बारे में अमोला थाना सहित करैरा अनुविभाग की किसी भी अधिकारी को खबर न हो इन सबके बावजूद यहां पर अवैध रूप से कोपरा के धोने का कारोबार बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से किया जा रहा है।
ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मांगी है कि भीषण गर्मी के दिनों में एक ओर जल संकट बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ दबंग लोगों के द्वारा पानी को प्रतिदिन हजारों लीटर बर्वाद किया जा रहा है इस पर जल्द कार्रवाई करें।