बेटियों को बचाना और उनकी सुरक्षा करना बेहत जरूरी:तरूण अग्रवाल

शिवपुरी। स्काउटर कपिल सिंह सिसोदिया एवम उनके परिवार द्वारा अपनी पुत्री शुभी की स्मृति में  21 व 22 अप्रैल को बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में आयोजित स्काउट-गाइड कला-कौशल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्य आयुक्त तरुण अग्रवाल  ने कहा कि बेटियो की देश मे कमी है उन्हें बचाना और सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। 

21 अप्रेल को प्रतियोगिता का उदघाटन बिंदु छिब्बर ने किया। निबंध, विषय बेटी बचाओ, स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता चित्रकला  विषय स्वच्छ भारत,,पायनियरिंग और रंगोली प्रतियोगिताओ में नगर के हैप्पीडेज, बाल शिक्षा निकेतन ,गुरुनानक उत्कृष्ट उ मा वि क्रमांक 1 शा उ मा वि क्रमांक 2,मा वि फिजिकल कॉलोनी आदि, एवम कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सतनवाड़ा  विद्यालयो के  64 स्काउट्स एवम  34 गाइड्स सम्मिलित हुए। 

निबंध प्रतियोगिता में धर्मेंद्र रजक एक्सीलेंस शिवपुरी प्रथम,श्लोक दांगी  छिब्बर स्कूल द्वितीय , सलोनी सक्सेना  आईपीएस स्कूल शिवपुरी , तृतीय, ज्ञान प्रतियोगिता में धर्मेंद्र रजक एक्सीलेंस शिवपुरी क्रमांक 1एवं राज्यपाल पुरष्कृत प्रथम,पुष्पेंद्र गुर्जर राज्यपाल पुरष्कृत द्वितीय,निसर्ग जैन छिब्बर स्कूल, तृतीय, चित्रकला में भूमि गुप्ता प्रथम, भानू बघेल हैप्पीडेज स्कूल   द्वितीय,ऋषभ शर्मा छिब्बर स्कूल   तृतीय, पायनियरिंग में निसर्ग जैन की टीम मंकी ब्रिज प्रथम, श्लोक दांगी की टीम फ़्लैग पोल द्वितीय, प्रीति धाकड़ सतनवाड़ा   की टीम तृतीय, रंगोली में अन्नपूर्णा परिहार एवम सोनम राणा प्रथम, खुशी चौहान हैप्पीडेज द्वितीय एवं 4 गाइड्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किये।इस अवसर पर पत्रकार संजीव बाझल की उपस्थिति भी रही । 

प्रतियोगिता के आयोजक कैलाश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। जिला सचिव कमलकांत कोठारी का प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ एवं संचालक बाल शिक्षा निकेतन स्कूल श्रीमती बिन्दु छिब्बर द्वारा प्रतियोगिता के दोनों दिन सभी स्काउट्स गाइड्स, स्काउटर्स गाइडर्स अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया । हमारे साथी  स्काउटर गाइडर्स  मनोज श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, संगीता सचदेवा, मीना डांडे, दीप्ति श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के संचालक  कपिल सिंह ने आभार और मुन्नालाल शर्मा हेडक्वाटर क्त कमिश्नर ने कार्यक्रम का संचालन किया।