शिवपुरी। जिले के नरवर नगर के थाना क्षेत्र अंतर्गत से खबर आ रही है कि एक महिला की नौकरी लगवाने की मदद की एवज में भाजपा पार्षद पर जिस्म वसूलने का आरोप लगाया इतना ही नही महिला के घर जाकर उक्त पार्षद ने रेप करने का प्रयास भी किया है, पुलिस ने इस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि नरवर के वार्ड 15 के नगर पालिका के पार्षद अशोक जाटव जो निर्दलीय चुनाव जीते थे और बाद में भाजपा में शामिल हुए पर एक 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार देर शाम आरोपी पार्षद अशोक उसके घर आया और कहने लगा कि या तो मेरे साथ संबंध बनाओ या फिर मुझे 5 लाख रुपए दे दो क्योंकि तुम्हारी नौकरी मैंने लगवाई है।
महिला का आरोप है कि उसे पार्षद ने पकड लिया तो वह जोर से चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर उसका बेटा आ गया तो आरोपी भाग गया। रविवार को पुलिस ने महिला की शिकायत पर पार्षद पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Social Plugin