उत्कृष्ट स्काउंटिंग के लिए शिवपुरी के डीईओ को राज्यपाल ने किया सम्मानित

शिवपुरी। स्काउटिंग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मप्र की राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा भोपाल में आयोजित स्काउट गाइड रैली के दौरान राज्य स्तरीय समारोह में शिवपुरी डीईओ परमजीतसिंह गिल को प्रशस्ति पत्र देेकर सम्मानित किया गया। खास बात यह है कि प्रदेशभर में से केवल दो जिलों के डीईओ को यह सम्मान मिला है जिसमें शिवपुरी के अलावा कटनी डीईओ शामिल हैं। राज्यपाल ने शिवपुरी के रंग्गढ़ रेन्वो स्कूल की छात्रा पोहरी कोठारी को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर राज्य मुक्त आयोग स्काउट पारस जैन, स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव व राज्य सचिव स्काउट आलोक खरे सहित शिवपुरी स्काउट गाइड के कमलकांत कोठारी मौजूद रहे। शिवपुरी के चार स्काउट और तीन गाइड का चयन किया गया है। 

जिनमें गौरी कोठारी के अलावा अभिनय गौतम, धर्मेन्द्र रजक, प्रियंका मल्होत्रा, खुशी शिवहरे, आयुष शर्मा, गुरवेंद्र गुर्जर सहित विकास खत्री आदि शामिल थे। स्काउंटिंग में जिले को पहली बार मिले इस विशेष पुरस्कार से शिक्षा विभाग में खुशी का माहौला है।