शिवपुरी। शिवपुरी के उदीयमान खिलाड़ी कुलदीप शाक्य मार्शल आर्ट की मई में गुवाहटी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में शामिल होंगे। उनका चयन देवास में आयोजित नेशनल ट्रायल में हुआ। नेशनल ट्रायल के प्रमुख चयनकर्ता अभय श्रीवास थे।
चुने गए प्रतियोगी कुलदीप शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सपना उनके मन में था, लेकिन इसके लिए जरूरी था कि नेशनल ट्रायल में उनका चयन हो। नेशनल ट्रायल के लिए उन्होंने कोच हितेन्द्र डांडे के निर्देशन में जमकर मेहनत की। जिसका परिणाम यह हुआ कि देवास में आयोजित नेशनल ट्रायल में उनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
Social Plugin