शिवपुरी। आज की शाम शहर बासियों के लिए गर्मी से हल्की सी राहत लेकर आई है। शहर में आज शाम लगभग 9 बजे तेज आंधी प्रारंभ हो गई। इस आंधी से शहर के गर्म मौसम में हल्की सी राहत मिली। परंतु इस राहत के साथ-साथ शहर भर की बिजली एक साथ गुल हो गई। बिजली गुल होते ही शहर में अंधेरा पसर गया। शिवपुरी मौसम विभाग के अनसुार शहर में आज दोपहर का तापमान 39 डिग्री के लगभग रहा। परंतु एक 10 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से आई तेज हवा ने पारे को लुढक़ा दिया।
रात होते-होते यह पारा 31 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 31 डिग्री तापमान में 29 प्रतिशत नमी शहर में रही हैै। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। हांलाकि इन हवाओं के रूख को देखते हुए शहर में बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया। जिससे शहर में अंधेरा पसर गया। हांलाकि अभी शहर के एक हिस्से की सप्लाई को विद्युत विभाग ने सुचारू कर दिया है। परंतु शहर के तीन हिस्सों में खबर लिखे जाने तक अंधेरा पसरा हुआ है।
Social Plugin