
जानकारी के अनुसार फिजीकल पुलिस को सूचना मिली कि भदैयाकुण्ड के पास एक किशोरी अपने बॉयफ्रेड के साथ संदिग्ध परिस्थति में घूम रही है।
जिस पर फिजीकल थाना पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को दबौच लिया। पुलिस उक्त जोड़े को लेकर फिजीकल थाने पहुंची। जहां दोनों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) March 12, 2018