शिवपुरी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आज पहला दिन है और हिंदी का पहला पेपर आउट हो गया। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू हुईं हैं जो 12 बजे तक चलेंगी। जबकि 9:10 बजे सुबह यह पेपर कई वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो चुका था। कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि वो मामले की जांच करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पेपर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र से ही लीक किया गया है।
Social Plugin