बैराड़। ग्राम सपरवाड़ा में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में निशुल्क 5 दिवसीय योग चिकित्सा शिविर जिला योग प्रचारक विशाल आनंद द्वारा लगाया जा रहा है जिसका समापन 23 फरवरी को तहसील प्रभारी डॉ. तुलाराम यादव के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। योग शिविर का आयोजन 19 फरवरी से शाम 5:30 से 7:00 तक ग्राम के सरकारी मीडिल स्कूल प्रांगण में किया जा रहा है।
शिविर आयोजक हाकिम ने बताया कि विद्यालय परिसर में नियमित 5 दिन जारी रहने वाले इस शिविर में ग्रामीणों को योगासन व प्राणायाम का अभ्यास जिला योग प्रचारक विशाल आनंद द्वारा कराया जा रहा है। योग से किस प्रकार हम निरोगी रह कर अपना जीवन पूर्णता व प्रसन्न्ता के साथ व्यतीत कर लाभान्वित हो सकते हैं ये बताया जा रहा है। योग से शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ, मानसिक और वैचारिक शुद्धि भी होती है।
नौजवानों व बच्चो का सर्वागीर्ण विकास होता है। हमारा सामाजिक, आर्थिक व चारित्रिक उत्थान योग से ही संभव है। आज पूरे भारत में स्वामी रामदेव द्वारा मुझ जैसे योग प्रचारकों के माध्यम से जिला व तहसील स्तर पर योग व प्राणायाम को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, उसमे आप सब को भी इसे नियमित रूप से अपनाते हुए सहयोग करना है। योग करें रोज करें, करें योग रहें निरोग।
शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को गांव में रैली निकाल कर योग, स्वदेशी व आयुर्वेद का प्रचार स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया। इस रैली को सफल बनाने के लिए युवाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। सहयोग करने वालो में हाकिम, देवेंद्र, नवाब सिंह, आदेश, नितिन, रामजी पेंटर, व बच्चे रहे। साथ ही विद्यालय में पौधारोपण कर रैली का समापन किया गया।
Social Plugin