शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं शासकीय माधवराव सिधिया स्नातकोतर महाविद्यालय शिवपुरी के छात्र संघ ने दीपाली को श्रद्धांजलि दी। निवाडी कॉलेज, मध्य प्रदेश की द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपाली की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी है।
दीपाली को 15 फरवरी को दोपहर में कुछ लोगों ने गायब किया और उसकी हत्या कर फिर 17 फरवरी को बेतवा नदी में उसकी लाश को फेंक दिया। दीपाली विद्यार्थी परिषद् की भी कार्यकर्ता थी एवं स्कॉलर छात्रा थी।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अनुप्रिया तंवर और छात्र संघ सचिव अमित दुबे ने अपने विचार व्यक्त किए एवं मुख्य रूप से अभाविप के जिला संयोजक मयंक दीक्षित, सह संयोजक विवेक उपाध्याय, राहुल पडऱया, संकल्प जैन एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कॉलेज कैम्पस में सभी छात्र छात्राओं ने दीपाली को श्रद्धांजलि दी।
Social Plugin