शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खैराघाट में रहने वाली एक युवती के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। लेकिन परिजनों को जानकारी लग गई जिस पर आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम खैराघाट की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि वह बुधवार को शाम के समय घर जा रही थी तभी कच्ची गली करैरा में खेमसिंह पुत्र जनवेद कुशवाह निवासी शक्कर मील के पास लंगूरी करैरा मिल गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
उसी समय पीछे से आ रहे परिजनों ने आरोपी को गलत हरकत करते देख लिया जिस पर वह अपनी पुत्री को बचाने गए तो आरोपी ने उसकी मां की भी मारपीट कर दी और मौके से भाग गया।