शिवपुरी। कोलारस विधानसभा उपचुनाव का समापन हो गया। कांग्रेस ने भाजपा को 7734 वोटों के अंतर से हरा दिया है। शिवपुरीसमाचार.कॉम का एग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक बैठा। शिवपुरी समाचार ने एक एक क्षेत्र का आंकलन देते हुए बताया था कि कोलारस में हार जीत का अंतर 7 से 8 हजार वोटों के बीच होगा और वही हुआ।
Social Plugin