जंगल मेें अस्वस्थ मिली नील गाय की उपचार के दौरान मौत, किया दाह संस्कार

करैरा। जिले के करैरा वन परिक्षेत्र में आने वाली खोड़ वन चौकी पर सुबह करीब पांच वजे वीरा सरपंच ने फोन पर खोड वन चौकी प्रभारी साहब सिंह राजपूत को सूचना देते हुए कहा कि वीरा ग्राम के समीप एक नील गाय वैठी है। जो देखने में अस्वस्थ दिखाई दे रही है। 

सूचना मिलने के तुरंत बाद ही वन चौकी प्रभारी ने अपने स्टाफ व खोड़ पशु चिकित्सालय से कम्पाउंडर को अपने साथ लिया और वीरा पहुचे एवं लील गाय के उपचार संबंधित कार्य शुरू किया साथ ही साहब सिंह राजपूत के द्वारा नील गाय का बारीकी के साथ निरिक्षण किया गया। कहीं उसे किसी व्यक्ति के द्वारा शिकार के मकसद से घायल तो नहीं किया है। परन्तु नील गाय पर कहीं भी किसी तरह की कोई भी चोट आदि का निशान नहीं मिला। 

तभी कुछ समय बाद उपचार के दौरान नील ने अपने प्राण त्याग दिए। जब कम्पाउंडर के द्वारा नील गाय को मृत घोषित किया गया तो ततपश्चात डिप्टी रेंजर खोड़ के द्वारा करैरा रैन्जर एम एस राणा से सम्पर्क किया गया एवं रैन्जर के द्वारा दिए गए निर्देश पर उक्त नील गाय को वन विभाग के वाहन से आसपुर लाकर उसका दाह संस्कार किया गया एवं मौके पर पंचनामा बनाया गया।