मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार सात मोटर साईकिल बरामद

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रोज वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू से पूछताछ करने पर उसने अन्य मोटरसाइकिलों का भी खुलासा किया हैं। यहां बताना होगा कि आरोपी सोनू खल सिंह नर्सिंग कॉलेज गुड़ा गुड़ी का नाका ग्वालियर से एमएससी नर्सिंग वर्ष 2014 से 2016 के बीच शिक्षा प्राप्त की 28 दिसम्बर 2017 को दतिया जेल से रिहा हुआ और लगातार अपराध में संलिप्त है। 

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में एसडीओपी डीजी शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सुभाषपुरा के थाना सुरेन्द्र सिंह यादव एवं टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से रात्रि में एबी रोड़ पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। 

तभी वहां से एक बाईक सवार निकला,जिसको पुलिस ने रोका और गांडी के कागज और लाईसेंस की मांग की करते हुए पूछताछ की तो पकडा गए युवक संदिग्ंध लगा और उसकी पहचान पुलिस ने  सोनू उर्फ विष्णु जाटव पुत्र रामहेत जाटव उम्र 23 साल निवासी बेला की वावड़ी थाना कंपू जिला ग्वालियर के रूप में की। 

इस शातिर चोर से पुछताछ करने पर  लाल एवं काले रंग की हीरो सी.डी. डिलेक्स मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के चोरी की संपत्ति होने के संदेह के आधार पर लाल एवं काले रंग की हीरो सीडी डिलेक्स मोटर साइकिल जिसका इंजन नम्बर एचए 11 ईएफडी 9 एच 18972 एवं चेसिस नम्बर एमबीएलएचए 11 ईडब्ल्यूडी 9 एच 17707 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं पूछताछ में उसके कब्जे से थाना सुभाषपुरा के अपराध क्र. 2/18 धारा 379 भादवि की मोटर साइकिल क्र. यू.पी 93 डब्लू 3563 हीरो होण्डा सीडी डिलेक्स तथा 5 मोटर साइकिल बरामद की गई है। अरोपी से बरामद मोटर साइकिल चोरी के संदेह में जप्त कर इस्तगासा क्र. 1/18 धारा 41(1)घ, 102 दप्रसं. एवं 379 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 चोर को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव के अलावा सउनि राधाकृष्ण सदर, सउनि चन्द्रभान सिंह भदौरिया, प्र.आ.  राकेश बहादुर सिंह, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, रामसिंह रावत, पदमचन्द्र मांझी, रनवीर शर्मा, रमाशंकर मांझी, हरी सिंह, राजेश मिश्रा व सैनिक 97 प्राण सिंह रावत की सराहनीय भूमिका रही है।