उत्कृष्ट विद्यालय में लगी विज्ञान प्रदर्शन, मासूमोंं को दिखाए विज्ञान के जादू

शिवपुरी। उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम सीखना सिखाना आसान है की प्रदर्शनी शनिवार को प्रस्तुत की गई। जिसमें जादू की सभी कलाकारियों को विज्ञान के रूप में समझाया गया। प्रदर्शन में बताया कि पीलिया झाडऩा जिसमें आम की छाल के पानी में  हाथ धुलवा कर चूने के पानी में क्या डालते हैं तो पानी पीला हो जाता है और और यह भी बताया कि रंगहीन इंडिकेटर गर सहायता से जब किसी रिश्वतखोर के हाथ शॉल्युशन में धुलवाए जाते हैं तो गुलाबी रंग क्यों निकलता है। 

इसके साथ समाज में फैली हुई अंधविश्वास की कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया गया। यह प्रदर्शनी जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्राचार्य उत्कृष्ट विवेक श्रीवास्तव की उपस्थिति में लर्गा गई।  

जिसमें विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मुकेश मिश्रा, सुदर्शन गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, राकेश कुलश्रेष्ठ के साथ जिले के विज्ञान के मास्टर ट्रेनर जगदीश धाकड़, रिजवाना खान, जीपी शर्मा मौजूद रहे।