एनएसएस शिविर लगाकर किया ग्रामीणों को जागरुक

शिवपुरी। शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 व 2 की इकाइयों का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर 15 जनवरी से 21 जनवरी तक लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने जैसे उद्देश्यों पर शिविर में प्रकाश डाला गया। 

शिविर में रासेयो की दोनों इकाईयों ने ग्राम करौंदी को गोद लेकर शिविर के प्रारंभिक दौर में रैली निकालकर भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ तथा साफ सफाई से संबंधित नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान गांव में घर-घर जाकर लोगों को साफ सफाई, नालियों की सफाई घर की सफाई के बारे में समझाया गया। 

शिविर के समापन अवसर पर प्राचार्य एके रोहित, पीडी भार्गव, अशोक गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव ने भाग लिया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी अमरसिंह अटेरिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन वकार अहमद ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा एनएसएस के गीत राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए।