जीके हैरीटेज में हुआ खेल उत्सव का आयोजन

शिवपुरी। पोहरी दर्रोनी लिंक रोड स्थित जीके हैरीटेज स्कूल में प्रथम खेल उत्सव का आयोजन हुआ। 22 से 26 जनवरी तक चलने वाली इस स्पोर्ट्स मीट का औपचारिक उद्घाटन एसडीओपी शिवपुरी जीडी शर्मा द्वारा किया गया। खेल मशाल थामे खेल कप्तानों द्वारा पूरे खेेल परिसर की परिक्रमा करते हुए मशाल ज्योति मंच पर प्रतिष्ठित की गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। 

अत: कप्तानों द्वारा निष्ठापूर्वक और अनुशासन के साथ खेलने की शपथ ली गई। एसडीओपी जीडी शर्मा जी ने गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक रूप से स्पोर्टस मीट की आरंभता की घोषणा की। इस उपलक्ष में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जहां तीसरी कक्षा की छात्राओं ने बेटी बचाओ थीम पर नाटिका प्रस्तुत की वहीं ऐरोविक्स एवं योगा का बेजोड और शानदार प्रदर्शन किया गया।

जिसने सभी को कुछ पलों के लिए मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से 4 की 100 मी. एवं नर्सरी से यूकेजी 50मी. एथलैटिक रेस का आयोजन हुआ। साथ ही 4 कक्षा की स्पून रेस व यूकेजी कक्षा की जलेबी रेस हुई। अंत में विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल्स प्रदान किए गए। 

26 जनवरी तक चलने वाली इस मीट में हर्डल रेस, लांग जम्प, चेयर रेस, टग ऑफ वार, कराटें की काते कॉम्पटीशन, चेस, खो-खो, स्केटिंग, बैलून रेस व योगा कॉम्पटीशन का आयोजन किया जाएगा व 26 जनवरी को पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।